मन का सागर

मन के सागर में डुबकी लगा 
अपने बारे में भी कर पता 
लोगो की फिक्र करना छोड़ दे 
तू अब कैसा है सबको बताना छोड़ दे 
खुद से करले कुछ वादे
अब तू खुद का साथ निभाले 
कोई नही है तेरे साथ ये बात खुद को समझा ले 
जनता हूं तू उदास है तुझे परेशान करता तेरा इतिहास है 
डर मत खुद को बनाले तू अब अपना साथ निभले ... ! 
A silent person ✍️

Comments

Popular Posts